प्रेरक संघ ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते शिक्षा प्रेरक
जौनपुर। उच्च प्राथमिक विद्यालयों पर कार्यरत प्रेरकों की समस्याओं के निराकरण की मांग लेकर प्रेरक संघ ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इस दौरान मांगों से संबंधित पीएम और सीएम को संबोधित मांग पत्र मजिस्ट्रेट को सौंपा।
प्रेरक संघ के पदाधिकारियों ने 20 दिसंबर तक नई गाइड लाइन जारी करने की मांग की। जिलाध्यक्ष राज यादव ने कहा कि प्रदेश के 70 जिलों में 49921 ग्राम पंचायतों में लोक शिक्षा केन्द्र संचालित हैं। जहां 99842 प्रेरक नियुक्त हैं। इन्हें मात्र दो हजार रूपए मासिक मानदेय दिया जाता है जो 25 माह का बकाया है। उन्होंने कहा कि 3 अप्रैल 2016 को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह कहा था कि यूपी में अगर सरकार बनती है तो शिक्षा प्रेरकों को समान कार्य समान वेतन दिलाया जाएगा। सरकार बने आठ माह से अधिक समय हो गए लेकिन उनकी समस्याएं यथावत हैं।