बलिया : बीएसए ने किया दो शिक्षकों को किया सस्पेंड, वहीं एक स्कूल के पांच शिक्षकों व सभी रसोइयो को कारण बताओ नोटिस जारी किया
बलिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने जहां दो प्रधानाध्यापकों को निलंबित कर दिया, वहीं एक स्कूल के पांच शिक्षकों व सभी रसोइयो को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बीएसए की इस कार्रवाई से शिक्षकों में खलबली मच गयी है।
शिक्षा क्षेत्र चिलकहर अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय कैथीकलां के प्रधानाध्यापक श्याम लाल राम पर पदेन दायित्वों का निर्वहन न करते हुए नियमों का उलंघन कर मीनू के विपरीत अनिधिकृत भोज्य/ पेय पदार्थ तैयार कराकर विद्यालय परिसर को दूषित करने के अलावा कई आरोप है।
बीएसए ने इन्हें निलंबित करने के साथ ही इस स्कूल के सहायक अध्यापक अनिल कुमार सिंह, छोटेलाल यादव, सुरेश वर्मा, ख्याल चंद मौर्या, अनुदेशक श्रवण राम व सभी रसोइयो से स्पष्टीकरण तलब किया है। वही, चिलकहर क्षेत्र के ही प्रावि रामपुर असली पर तैनात प्रधानाध्यापिका शहनाज बेगम को भी बीएसए ने सस्पेंड किया है। इन पर भी पदेन दायित्वाें का निर्वहन न करने के साथ ही अपने मूल कर्तव्याें के प्रति स्वेच्छाचारिता का आचरण करने का आरोप है। बीएसए ने दोनों मामलों की जांच बैरिया के खंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार को सौंपी गयी है।