महराजगंज : शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाने हेतु प्रशिक्षकों ने शिक्षकों को किया प्रशिक्षित
महराजगंज: शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाने हेतु प्रशिक्षकों ने विकास खंड घुघली के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों से जहां अपने विचार साझा किए, वहीं आवश्यक सुझाव भी दिए। मंगलवार को स्थानीय ब्लाक सभागार में प्रशिक्षकों ने शिक्षा पद्धति को रुचिकर और आकर्षक बनाने पर बल दिया। प्रशिक्षक नीलेश कुमार ने परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा की गुणत्?ता को और निखारने की दिशा में अपने विचार साझा करते हुए कहा कि सरकार प्राथमिक विद्यालयों में विभिन्न योजनाओं के जरिए अधिक से अधिक नामांकन व गुणवत्?तापूर्ण शिक्षा के लिए तमाम व्यवस्थाएं उपलब्ध करा रही है।ऐसे में सबसे पहले इच्छाशक्ति को जगाना होगा तथा बेहतर शैक्षणिक माहौल तैयार करते हुए पढ़ाई के प्रति बच्चों की रुचि का विकास करते हुए उन्हें सरल भाषा में पठन-पाठन की तरफ मोड़ना होगा। प्रशिक्षण के दौरान सह समन्यवक पारसनाथ, शिक्षक वीरेंद्र यादव, रिज्वानुल्लाह खान, घनश्याम यादव, लाल कमलेन्द्र पांडेय,जागृति? त्रिपाठी, लल्लन प्रसाद, अनीता ¨सह, सुनील तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।