लखीमपुर : उप्र प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने बुधवार को वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं लंबित समस्याओं को लेकर बीएसए कार्यालय पर धरना दिया और नारेबाजी की।
लखीमपुर: उप्र प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने बुधवार को वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं लंबित समस्याओं को लेकर बीएसए कार्यालय पर धरना दिया और नारेबाजी की। शिक्षकों ने कहा कि लेखा कार्यालय से शिक्षकों की समस्याओं को जान बूझकर लंबित रखा जाता है, ताकि उनका शोषण किया जा सके। शिक्षकों ने मांगों को लेकर बीएसए बुद्धप्रिय ¨सह और प्रभारी लेखाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा।
संगठन के जिलाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने चेतावनी देते हुए मार्च से पूर्व ही समस्त अवशेष व उक्त सभी समस्याओं का निराकरण कर लिया जाए। धरने के समय जिला महामंत्री संतोष भार्गव ने जनपद में कार्यरत समस्त शिक्षकों के वेतन एरियर, बोनस, अग्रिम टैक्स का फार्म अपलोड न होना, फार्म 16 पर त्रुटिपूर्ण प्रविष्टियां, डीए अंतर अवशेष का भुगतान न होना, सेवापंजिका अपूर्ण होना, सीसीएल एवं चिकित्सीय अवकाश स्वीकृत होने पर भी वेतन घटा देना तथा जीपीएफ पासबुकों का अपूर्ण होने सहित कई समस्याएं रखी। शिक्षकों के धरने को अनुदेशक संघ, पूर्व माध्यमिक अनुचर संघ व कई ब्लॉकों के प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने मौजूद रहकर समर्थन दिया। धरने को प्रभाकर शर्मा, संतोष वर्मा, प्रभुनाथ प्रजापति, सौरभ मिश्रा, विश्वनाथ मौर्य, रमेश चंद्र मिश्रा आदि ने भी संबोधित किया।