दो प्रधानाध्यापकों का वेतन कटा, दो से मांगा स्पष्टीकरण
कार्रवाई - बीएसए ने चार विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण -छात्रों की कम संख्या पर जताई...
कार्रवाई
- बीएसए ने चार विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण
-छात्रों की कम संख्या पर जताई सख्त नाराजगी
- एमडीएम कराने के बाद छात्रों की उपस्थिति रजिस्टर में करें दर्ज
जागरण संवाददाता, चंदौली : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने गुरुवार को चार विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति कम देखकर उन्होंने नाराजगी जताई। एमडीएम रजिस्टर में ढाई बजे तक बच्चों की उपस्थिति दर्ज नहीं की गई थी। इस पर बीएसए भोलेंद्र प्रताप ¨सह ने दो प्रधानाध्यापकों का एक दिन का वेतन रोक दिया जबकि दो से स्पष्टीकरण मांगा है।
बीएसए दोपहर पौने दो बजे प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय जसुरी पहुंचे। यहां चूल्हे पर एमडीएम बना था। बच्चों की उपस्थिति भी काफी कम थी। दोनों विद्यालयों के प्रधानाध्याकों ने बताया गैस सिलेंडर प्रधान के घर पर है। इससे नाराज बीएसए ने दोनों हेड मास्टरों से स्पष्टीकरण मांगने के साथ प्रधान के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीपीआरओ को पत्र लिखा। शिक्षकों ने बताया धान की कटाई के कारण बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं। इस पर नाराजगी जताई और कहा अभिभावकों को शिक्षक मोटीवेट करें और बच्चों की पढ़ाई से खिलवाड़ न करने दें। प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय पड़या में भी बच्चों की उपस्थिति काफी कम थी। एमडीएम कराने के बाद भी यहां एमडीएम रजिस्टर में बच्चों की उपस्थिति दर्ज नहीं की गई थी। इस पर दोनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का एक दिन का वेतन काट दिया और स्पष्टीकरण मांगा है। बीएसए ने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी किया है कि वे एमडीएम गैस सिलेंडर से बनाएं, एमडीएम की उपस्थिति समय पर रजिस्टर में दर्ज करें अन्यथा कार्रवाई होगी।