महराजगंज : मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का आंदोलन तेज
महराजगंज: महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ब्लाक सदर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं का आंदोलन तेज हो गया है। गुरुवार को हड़ताल के 40 वें दिन भी ब्लाक परिसर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली और खरी खोटी सुनाई।
जिला संरक्षक सुरेश प्रसाद ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका 13 सूत्रीय मांगों को लेकर इतने लंबे दिनों से धरने पर बैठीं है। लेकिन शासन-प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा है। जबकि भाजपा सरकार ने कहा था आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहिकायिकाओं का मानदेय वृद्धि किया जाएगा। लेकिन राज्य व केंद्र सरकार ने कोई वृद्धि नहीं की। प्रदेश सरकार ने संघ के साथ समझौता कर तीन माह का समय लिया था, जो समय पूरा हो चुका है। कृषि आयुक्त की अध्यक्षता में जो कमेटी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के मानदेय वृद्धि व अन्य सुविधाओं पर विचार के लिए बनाई गई थी। उसके भी चार माह बीत गए। बावजूद मांगों को नहीं पूरा किया जा सका। जिससे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं में आक्रोश व्याप्त है। उन्होने कहा कि जब तक हम सभी की मांगें पूरी नहीं होगी, तब तक हड़ताल जारी रहेगा। इसके बाद भी प्रशासन नहीं चेता तो जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष भी धरना दिया जाएगा।
इस दौरान चंद्रावती, कमला, साधना खरवार, सुनीता देवी, नूरी पांडेय, कुमुद कामनी, विमला, इंद्रावती, अतवारी, सुनीता आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।