महराजगंज : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में मंगलवार को जीवन कौशल शिविर का आयोजन किया गया।
महराजगंज:कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मिठौरा मे मंगलवार को जीवन कौशल शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिठौरा अधीक्षक डा. केपी ¨सह व टीम ने छात्राओं को स्वास्थ्य के साथ ही शिक्षा की विस्तृत जानकारी दी । सीएचसी अधीक्षक डा. केपी ¨सह ने कहा कि जीवन में शिक्षा अनमोल रतन है। शिक्षा के बिना मानव एक पशु के समान होता है। शिक्षा के बल पर ही आज देश की बेटियां हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहीं हैं। एक बेटी शिक्षा ग्रहण कर अपनी तीन पीढि़यों को उस शिक्षा से लाभान्वित करती हैं। उन्होंने छात्राओं को कम उम्र में शादी से होने वाली दिक्कतों को बताते हुए कहा कि कम उम्र में शादी न करें । इसी क्रम में सीएचसी एएच काउंसलर विजयलक्ष्मी द्वारा छात्राओं को आयरन की कमी से होने वाली समस्याओं, टीकाकरण और कैरियर काउंसि¨लग इत्यादि ¨बदुओं पर जागरूक किया गया। इस दौरान सीएचसी टीम के अलावा बा के समस्त अध्यापक व छात्राएं मौजूद रहीं।