लखीमपुर खीरी : दैनिक जागरण में कड़ाके की ठंड के बावजूद जूते-मोजे न बांटे जाने और ठंड से बच्चों के ठिठुरने की प्रकाशित खबर के बाद बेसिक शिक्षा विभाग हरकत में आया
लखीमपुर खीरी : दैनिक जागरण में कड़ाके की ठंड के बावजूद जूते-मोजे न बांटे जाने और ठंड से बच्चों के ठिठुरने की प्रकाशित खबर के बाद बेसिक शिक्षा विभाग हरकत में आया है। बीएसए बुद्धप्रिय ¨सह ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे बेसिक स्कूलों में तीन दिन के अंदर बच्चों को जूते-मोजे वितरित कर दें। जिन स्कूलों में जूते-मोजे का वितरण नहीं किया जाएगा। वहां प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि बच्चों को बांटने के लिए एक पखवाड़े पहले ही जूते-मोजे आ गए थे, लेकिन उसे बीआरसी पर ही रखा गया था। बच्चों को वितरित नहीं किया गया। जबकि बच्चे ठंड से कंपकपा रहे थे। दैनिक जागरण ने इस बाबत शिक्षा विभाग के अधिकारियों की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की, जिससे बाद स्कूलों में जूते-मोजे का वितरण शुरू हो गया है। बीएसए ने बताया कि अब तक आधे बच्चों को जूता-मोजा वितरित कर दिया गया है।
बीएसए ने निर्देश जारी किया है कि सभी स्कूलों में तीन दिन के अंदर बच्चों को जूते मोजे बांट दिए जाएं। अभी तक 50 फीसद जूते मोजे वितरण किए जाने की रिपोर्टिंग की गई है।