इलाहाबाद : शिक्षा के जरिए खुद को स्वावलंबी बनाएं छात्राएं
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
जासं, इलाहाबाद : छात्राओं के लिए भी खुला आसमान है। वे किसी भी क्षेत्र में अपना करियर बनाकर मनचाही ऊंचाई प्राप्त कर सकती हैं। बस, जरूरत होती है सच्ची लगन और मूल्यों के धागे से जुड़े रहकर सतत प्रयास की। अगर कोई छात्रा सच्चे मन से किसी लक्ष्य के पीछे लग जाय तो उसे वह हासिल कर सकती है फिर रास्ते में आने वाली बाधाएं उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकतीं। यह बातें शनिवार को आर्यकन्या डिग्री कॉलेज में मुख्य अतिथि इलाहाबाद हाईकोर्ट की न्यायमूर्ति विजयलक्ष्मी ने कहीं। वे महाविद्यालय के तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने छात्राओं को स्वावलंबी बनने की सीख दी। महाविद्यालय में पहले दिन दोपहर में कवि सम्मेलन व फैशन शो का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन में छात्राओं ने देश के चर्चित कवियों की कविताओं को प्रस्तुत किया। इससे माहौल साहित्यक हो गया। इसके अलावा फैशन शो में रैंप पर 35 छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता का जलवा बिखेरा। फैशन शो के बाद दीपिका केशरवानी को मिस आर्य कन्या चुना गया। रुचि इन्स्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिव आटर््स की प्रिंसिपल डॉ. रुचि मित्तल। राष्ट्रीय सेवा योजना इविवि की समन्वयक डॉ. मंजू सिंह व कॉलेज की पूर्व छात्रा सरिता खुराना भी मौजूद रहीं। धन्यवाद ज्ञापन प्रिंसिपल डॉ. उर्मिला श्रीवास्तव ने दिया।