बदायूं : स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित
बदायूं : स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत विकास खण्ड उझानी के ग्राम अब्दुल्लागंज अन्तर्गत सालिगराम इंटर कॉलेज में निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों द्वारा शौचालय के प्रति ग्रामीणों की गलत धारणा को समाप्त करना था, जिसमें कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं ग्राम को जल्द से जल्द खुले में शौचमुक्त करने का भी संकल्प लिया।
मुख्य विकास अधिकारी शेषमणि पाण्डेय ने ग्राम अब्दुल्लागंज के सालिगराम इंटर कॉलेज में आयोजित निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता में बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं और कोई मां-बाप नहीं चाहेगा कि उसका भविष्य खराब हो, इसी को ध्यान में रखते हुए बच्चों को गांव में चल रहे स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बनकर इसकी शुरूआत अपने घर से ही करना चाहिए, जिन बच्चों के घर में शौचालय नहीं है, वह अपने माता-पिता को इससे होने वाली बीमारियों एवं घटनाओं के बारे में बताकर अपने घर में शौचालय अवश्य बनवाएं। अपने आसपास जिन लोगों के घर में शौचालय नहीं है, उन्हें भी इसकी खूबियों के बारे में बताकर शौचालय बनवाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने खुले में शौच करना ही अपनी आदत बना ली है, यह मानसिक बीमारी है, जो आगे चलकर गंभीर महामारी का रूप ले सकती है, अब समय आ गया है कि हम सब मिलकर इस कुप्रथा को जड़ से खत्म करें, ताकि बच्चों का भविष्य सलामत रहे। उन्होंने कहा कि घर के पुरुषों का दायित्व है कि वह महिलाओं के सम्मान को समझें और उन्हें इज्जत देने के लिए घर में ही इ•ा्•ातघर (शौचालय) बनवाएं, जिससे घर की महिला एवं बच्चे किसी भी समय बेझिझक शौच के लिए जा सकें। इस अवसर पर प्रभारी डीपीआरओ शशिकांत शर्मा, कॉलेज के प्रबंधक राजेश शर्मा, प्रधानाचार्य दाताराम, प्रधान के प्रतिनिधि अनुशेखर मिश्रा, यूनिसेफ के अब्दुल अहद जाबा•ा एवं स्वच्छ भारत मिशन की जिला समन्वयक राहिल खान, प्रियंका मौजूद रहीं। संचालन सतीश शर्मा ने किया।
इन विजेताओं को मिला पुरस्कार
स्वच्छ भारत मिशन के प्रति जनजागरुकता हेतु ग्राम अब्दुल्लागंज के सालिगराम इंटर कॉलेज में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में गोपाल साहू प्रथम, शेखर कपूर द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे। कला प्रतियोगिता में उमा ¨सह प्रथम, पायल कुमारी द्वितीय तथा नेहा कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं। इसके अलावा सीडीओ ने मेद्यावी छात्रा अनामिका सक्सेना, तनिष्का मिश्रा एवं राजवाला शर्मा तथा छात्र अंकित शर्मा को भी पुरस्कृत किया।