महराजगंज : डीएम कार्यालय पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का धरना जारी
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
महराजगंज : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने 13 सूत्रीय मांगों की पूर्ति के लिए बुधवार को डीएम कार्यालय पर धरना दिया। जिलाध्यक्ष सुनीता त्रिपाठी ने कहा कि 10 तक सरकार ने मांगों को पूरा नहीं किया तो 11 दिसंबर से सभी कार्यकर्ता डीएम कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन पर बैठ जाएंगी।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि 22 अक्टूबर से धरना चल रहा है। कई बार मांगों की पूर्ति के लिए डीएम को ज्ञापन दिया जा चुका है। लखनऊ में भी धरना-प्रदर्शन किया गया7 सरकार ने दमनात्मक कदम उठा कर लखनऊ में लाठीचार्ज कराया पर कार्यकर्ताओं का आंदोलन बदस्तूर चलता रहा। सभी कार्यकर्ता करो या मरो की नीति पर चलने का निर्णय ले चुके हैं। जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती आंदोलन जारी रहेगा।
महासचिव चंद्रावती प्रजापति व नूरी पांडेय ने कहा कि शासन ने करीब 1200 कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं का 42 दिन का मानदेय रोक दिया और अब तक भुगतान नहीं किया। मानदेय रोकने से आंदोलन कमजोर नहीं होगा। अब तो सूखी रोटी खाकर भी कार्यकर्ता आंदोलन जारी रखेंगी और सरकार को झ़का कर ही दम लेंगी। सरकार की दमनात्मक नीति से हम महिलाएं डरने वाली नहीं हैं।
इस अवसर पर संजू देवी, साधना देवी, रीमा, लक्ष्मी देवी, सुमित्रा, कौशिल्या, विद्यावती, शकुंतला, इंद्रावती, कुसुम,मीरा देवी, सुशीला, अमरावती, रागिनी, शीला देवी, सरिता देवी, उर्मिला, माला, किरन देवी, सरस्वती, अर्चना, शशिकला, कुसुम, सरोजिनी, प्रियंका, राधिका आदि ने विचार व्यक्त किया। धरने के बाद 13 सूत्रीय मांग पत्र डीएम को सौंपा।