महराजगंज : बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़, बिना मान्यता प्राप्त वाले विद्यालयों को नोटिस दी गई है, जल्द ही कार्रवाई की जाएगी - बीएसए
निचलौल, महराजगंज: निचलौल क्षेत्र में बिना मान्यता के संचालित विद्यालय जिला प्रशासन की आंख में धूल झोंककर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। ओड़वलिया, गड़ौरा जमुई, छितौना और चमनगंज आदि स्थानों पर बिना मान्यता प्राप्त विद्यालय के संचालन शिक्षा माफियाओं के द्वारा किया जा रहा है, इसमें मनमानी फीस भी वसूली जा रही है ।
इतना ही नहीं विद्यालय के प्रबंधक द्वारा विद्यालय के ही बच्चों को कापी, किताब व डायरी आदि की बिक्री भी अधिक मूल्य लेकर की जाती है। कुछ विद्यालयों की मान्यता तो पांच तक है , लेकिन इंटर तक की कक्षाएं संचालित कर रहे हैं और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
बीएसए जगदीश प्रसाद शुक्ल का कहना है कि बिना मान्यता प्राप्त वाले विद्यालयों को नोटिस दी गई है , जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।