स्कूल संवारने का होना चाहिए जज्बा : एडी बेसिक
जागरण संवाददाता, आजमगढ : पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरायमीर में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मन मोह लिया। मुख्य अतिथि एडी बेसिक ने योगेंद्र ¨सह ने कहा कि विद्यालय जिले के लिए नजीर है।
हाल ही में जीर्ण-शीर्ण हो चुका विद्यालय शिक्षक अभिमन्यु के प्रयास से एक नए कलेवर में दिखने लगा है। इसी को देखते जनसहयोग करने वालों का सम्मान किया गया। दीप प्रज्ज्वलन के बाद स्वागत गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शहीदों को श्रद्धांजलि, धरती की रानी पर नृत्य विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। एडी बेसिक ने कहा कि विद्यालय को संवारने के लिए जज्बा होना चाहिए। विद्यालय बेहतर होगा तो शिक्षा भी गुण्वत्तापूर्ण होगी। इससे आने वाले कल में ये मासूम देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने विद्यालय की प्रगति के लिए प्रयास का वादा किया। एसडीएम बागेश कुमार शुक्ल ने कहा कि बच्चे ही हमारे देश की धरोहर है। विद्यालय से ही इन्हें सृजित होना है। ऐसे में ऐसा अंकुरण हो जो एक बेहतर कल दे सके। उन्होंने निजामाबाद तहसील के दो ब्लाकों में एक कमेटी बनाकर ऐसे और विद्यालय के रूप में विकसित करने पर बल दिया। शिक्षक अभिमन्यु ने गुलदश्ता भेंट कर अतिथियों का सम्मान किया। अध्यक्षता रमापति मौर्य व संचालन संजय पांडेय ने किया। इस मौके पर जेपी यादव, मधुकर पाठक, नारायण यादव, सूर्यनाथ, रमापति आदि भी सम्मानित किए गए।