देवरिया : बीआरसी केंद्र पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक इकाई का चुनाव संपन्न हुआ
देवरिया : बीआरसी केंद्र पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक इकाई का चुनाव संपन्न हुआ। इस दौरान रमेश कुमार यादव अध्यक्ष, दिलीप प्रताप शुक्ल मंत्री व राजेश कुमार शर्मा जिला प्रचार मंत्री निर्विरोध चुने गए। इस दौरान शैक्षिक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष शैलेंद्र ¨सह ने कहा कि शिक्षकों के मान-सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं होगा। संगठन पूरी ताकत के साथ शिक्षकों के हित के लिए खड़ा रहेगा। शिक्षक संगठन की मजबूती के लिए पूरे मनोयोग से लगे रहें। जब संगठन मजबूत रहेगा तभी हम भी मजबूत रहेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षक के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होती है। उसका पूरी निष्ठा के सथ निर्वहन करें। समाज व देश को एक नई दिशा देने का कार्य शिक्षक करता है। केवल ज्ञान देने से ही शिक्षक का कर्तव्य खत्म नहीं हो जाता बल्कि बच्चा हर कला में निपुण हो यह शिक्षक के लिए गौरव की बात होती है। बुराइयों से समाज को अच्छाई की दिशा में ले जाना ही शिक्षक का असली कर्तव्य है। इसके पूर्व पवन कुमार, रोहित कुमार, विकास कुमार आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
यहां जिला मंत्री सुरेश यादव, बैजनाथ पति त्रिपाठी, आनंद यादव, श्रीकेश जायसवाल, जयप्रकाश ¨सह, मैनेजर यादव, सत्येंद्र ¨सह, वीर बहादुर गोंड, जयप्रकाश मणि, डा.सत्यप्रकाश ¨सह, बसंती राय, शकुंतला, सुशील, रामजी यादव आदि मौजूद रहे।