गोण्डा : बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय ने बीईओ को नियम विरुद्ध एनपीआरसी बने शिक्षकों को हटाने के निर्देश दिए
गोंडा : बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय ने बीईओ को नियम विरुद्ध एनपीआरसी बने शिक्षकों को हटाने के निर्देश दिए। ऐसा न करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा न्याय पंचायत स्तर पर एक-एक प्रभारी की तैनाती है, जिससे शिक्षण कार्य को बेहतर बनाया जा सके। साथ ही उसका अनुश्रवण किया जा सके। इसके लिए न्याय पंचायत पर संचालित स्कूल के वरिष्ठ प्रधानाध्यापक को एनपीआरसी बनाने का निर्देश है लेकिन खंड शिक्षा अधिकारियों ने चहेतों को न्याय पंचायत प्रभारी का दायित्व दे रखा है। इसको लेकर आए दिन शिकायत होती है। इस पर बीएसए ने कड़ा रुख अपनाया है। खंड शिक्षा अधिकारी को ऐसे लोगों से तत्काल प्रभार लेने के निर्देश दिए हैं। बीएसए ने बताया कि नियम के विपरीत किसी दूसरे शिक्षक का खाता संचालित कराए जाने पर बीईओ के विरुद्ध वित्तीय अनियमितता की कार्रवाई की जाएगी।