अमेठी : सर्व शिक्षा अभियान के तहत परिषदीय विद्यालयों में बच्चों के लिए कई नि:शुल्क योजनाएं संचालित की जा रही
अमेठी : सर्व शिक्षा अभियान के तहत परिषदीय विद्यालयों में बच्चों के लिए कई नि:शुल्क योजनाएं संचालित की जा रही हैं। ऐसे में इस बार शासन ने बच्चों की सुविधाओं में एक और इजाफा करते हुए जूता-मोजा वितरण करने का फैसला लिया है।
मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय विसवां में बच्चों को जूते-मोजे का वितरण किया गया। इंचार्ज प्रधानाध्यापक अंजना रत्नम ने बताया कि 28 बच्चों को एक-एक सेट जूता व दो-दो सेट मोजे वितरित किए गए। मौके पर प्रधान माताभीख, एसएनसी महेश प्रसाद मिश्र आदि मौजूद थे। फुरसतगंज के प्राथमिक विद्यालय निगोहा में बच्चों को निशुल्क जूते-मोजे दिए गए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेश तिवारी ने बताया कि 155 बच्चों को एक-एक सेट जूते-मोजे बांटे गए हैं। इस अवसर पर राघवेंद्र सिंह, रश्मि पटेल, अंजली कु शवाहा, रूबी, अनीता द्विवेदी, अभिभावक आदि मौजूद थे। तिलोई के प्राथमिक विद्यालय मोहनगंज में मुख्य विकास अधिकारी राहुल सिंह व जिला बेसिक शिक्षाधिकारी राजकुमार पंडित ने शासन द्वारा भेजे गये जूते- मोजे का वितरण किया गया। प्राथमिक विद्यालय मोहनगंज में नामाकित 77 बच्चों के सापेक्ष मात्र 45 बच्चे ही उपस्थित रहे। विकास खंड सिंहपुर की ग्राम पंचायत रामपुर पंवारा में शिक्षारत 118 बच्चों को प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार तिवारी ने जूता मोजा वितरित किया। इस अवसर पर तिलोई बीईओ कैलाश प्रसाद शुक्ला, शिव बहादुर मौर्य, धीरेंद्र प्रताप सिंह, अतुल श्रीवास्तव, खुर्शीद अहमद, ब्रजेश सिंह, शिक्षक नेता सुनील सिंह आदि मौजूद थे।