परिषदीय विद्यालय बनेंगे फुटबाल की नर्सरी
जागरण संवाददाता, औरैया : परिषदीय विद्यालयों में अब फुटबाल खिलाड़ियों की नर्सरी तैयार होगी। सभी विद्यालयों में अब कम से कम दो फुटबाल उपलब्ध कराकर सप्ताह में दो से तीन दिन बच्चों को फुटबाल खिलाई जाएगी। जनपद स्तर पर अंडर 14 आयु वर्ग की शानदार प्रदर्शन करने वाली टीमें तैयार किए जाने की योजना है। इसका आयोजन आल इंडिया फेडरेशन बेबी लीग द्वारा कराया जाएगा।
शासन ने विद्यालय स्तर पर ही प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किए जाने की योजना बनाई है। खासकर फुटबाल जैसे खेल को बढ़ावा देने की पहल की गई है। सभी परिषदीय स्कूलों में कम से कम दो फुटबाल मुहैया कराई जाएंगी। सप्ताह में दो या तीन दिन बच्चों को फुटबाल खिलाकर इस खेल में उनकी प्रतिभा निखारी जाएगी। बेसिक शिक्षा निदेशालय के संयुक्त शिक्षा निदेशक ललिता प्रदीप ने भेजे पत्र में कहा है कि विद्यालयों में खेलकूद की गतिविधियां नियमित रूप से कराए जाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है। आल इंडिया फुटबाल फेडरेशन फुटबाल खेल को बढ़ावा देने पर जोर दिया है। इसके लिए परिषदीय स्कूल के बच्चों को फुटबाल खेल के लिए मंच दिया जा सकता है। जनपद स्तर पर 14 आयु वर्ग की टीमें तैयार की जाएंगी। आयु के हिसाब से चार ग्रुप बनाए जाएंगे। पहले ग्रुप ए में 12 से 13 वर्ष, ग्रुप बी में 10 से 11 वर्ष, ग्रुप सी में आठ से नौ और ग्रुप बी में छह से सात वर्ष के बच्चों की फुटबाल टीम बनाई जाए। बच्चों में फुटबाल के प्रति रुझान जागृत करने के लिए खेलो, सीखो और प्रदर्शन करो का लोगो दिया गया है। बीएसए एस पी यादव ने बताया कि पत्र प्राप्त हुआ है। इसके लिए तैयारी की जा रही है। सभी एबीआरसी के लिए पत्र जारी कर जल्द इस आयोजन की शुरुआत कराई जाएगी।