सहारनपुर : बेसिक शिक्षकों की समस्याओं पर मंथन किया, उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ की बैठक में शिक्षकों की समस्याओं पर मंथन किया गया।
ब्यूरो/अमर उजाला, सहारनपुर । बृहस्पतिवार को पुल जोगियान स्थित संघ कार्यालय पर हुई संगठन की बैठक की अध्यक्षता शिवचरण शर्मा ने की। प्रांतीय संयुक्त मंत्री मंसूर अहमद ने वर्ष 2006 में अनुदानित विद्यालयों में वर्ष 2005 से पूर्व कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ देने, वर्ष 2016-17 के सेवानिवृत्त शिक्षकों और कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग की संस्तुति के आधार पर लाभ का शासनादेश जारी करने की मांग की। जिलाध्यक्ष रमेशचंद सैनी और मंडलाध्यक्ष संदीप कुमार सैनी ने चोरी मंडी जूनियर हाईस्कूल मेें मृतक लिपिक अशोक गुप्ता के परिजनों को देय और पेंशन के भुगतान न होने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि जनपद में हो रहे ऑडिट से संबंधित आदि विषयों पर गंभीरता के साथ विचार विमर्श किया गया। 10 दिसंबर को होने वाली संगठन की प्रांतीय बैठक में तमाम मुद्दों को रखा जाएगा। जल्द समाधान न हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। बैठक में रोहित कुमार, लोकेश चौधरी, रजनीश शर्मा, चौधरी आदित्य पंवार, कृपाल सिंह, राजपाल सिंह, मोल्हड सिंह, ईश्वर चंद, समय सिंह आदि मौजूद रहे।