पूर्व माध्यमिक विद्यालय में चोरी, नहीं हो रही एफआइआर
जागरण संवाददाता, चित्रकूट: पहाड़ी क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय चकौंध में शुक्रवार की रात को चोरी हो गई। शनिवार सुबह ग्रामीणों द्वारा विद्यालय की प्रधानाचार्य को इसकी जानकारी दी गई। प्रधानाचार्य ने कोतवाली कर्वी में प्रार्थना पत्र देकर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि कोतवाली पुलिस मामला नहीं दर्ज कर रही है।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय चकौंध की प्रधानाचार्य पूजा गुप्ता ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने स्कूल में चोरी होने की जानकारी उन्हें दी थी। विद्यालय जाने पर एकल कक्ष का ताला खुला पाया गया और वहां पर रजिस्टर जले मिले। मौके पर से ही 100 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने पहुंचकर मौका मुआयना किया। कक्ष में शराब की बोतल, ग्लास, दालमोट के पैकेट, शराब के पाउच सहित अन्य चीजें पड़ी मिली। स्कूल के रिकार्ड जलाकर चोरी करने वालों ने ठंड से अपना बचाव किया। प्रधानाचार्य ने तहरीर में बताया है कि इसके पहले भी कई बार विद्यालय के चबूतरे में शराब की बोतलें मिल चुकी हैं। एक सप्ताह पहले भी इसी प्रकार की हरकत की गई थी। इसकी सूचना कोतवाली कर्वी में दी गई थी। साथ ही विभागीय अधिकारियों को भी इसकी जानकारी उपलब्ध कराई गई थी। प्रधानाध्यापक ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। प्रधानाध्यापक का आरोप है कि पुलिस प्राथमिकी नहीं दर्ज कर रही है।