महराजगंज : केंद्र सरकार ने स्वच्छता के मानक पर खरा उतरने वाले विद्यालयों को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
महराजगंज: केंद्र सरकार ने स्वच्छता के मानक पर खरा उतरने वाले माध्यमिक विद्यालयों को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया है। स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजना के तहत ऐसे विद्यालयों को पुरस्कृत किया जाना है जो स्वच्छता के क्षेत्र में एक माडल के रूप में देखे जाते हैं।
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत राजकीय, शासकीय सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त विद्यालय, सीबीएसई, सीआईएससीई व केंद्रीय माध्यमिक विद्यालय के जिम्मेदारों को निर्देशित किया गया है कि यदि उनका विद्यालय स्वच्छता के मुद्दे पर बेहतर हो तो वह संबंधित जिले के माध्यमिक शिक्षा विभाग के माध्यम से योजना के अंतर्गत भारत सरकार के पोर्टल पर स्वच्छता विषयक सूचनाओं को 31 दिसंबर तक अपलोड करा कर सुनिश्चित करें। अपूर्ण सूचना अपलोड करने वाले विद्यालयों को पुरस्कार के लिए अर्ह नहीं माना जाएगा। योजना के तहत पहले जिले स्तर पर, इसके बाद प्रदेश स्तर पर तथा उसके उपरांत राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालयों को पुरस्कृत किए जाने की मंशा है।
------------------------
चयन में इन ¨बदुओं पर रखी जाएगी नजर
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने स्वच्छता के मानक पर खरा उतरने वाले विद्यालय को पुरस्कृत करने के लिए निम्न ¨बदुओं पर नजर रखने की व्यवस्था बनाई है। विद्यालय के आस-पास सफाई, शौचालय की सफाई, साबुन व पानी की व्यवस्था, कक्षा की सफाई तथा प्रबंधन की व्यवस्था ही पुरस्कृत होने का आधार बनेगी।
------------------------
इच्छुक विद्यालय अपलोड करें सूचनाएं- जिविनि
जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार ¨सह ने कहा कि स्वच्छता के ¨बदु पर स्वयं को बेहतर मानने वाले विद्यालय पुरस्कार के लिए अपनी सूचना केंद्र सरकार के पोर्टल पर 31 दिसंबर तक अपलोड करना सुनिश्चित करें।