प्रतापगढ़ : बोर्ड परीक्षा में साढ़े सात लाख उत्तर पुस्तिकाएं पहुंची
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
जासं, प्रतापगढ़ : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए साढ़े सात लाख उत्तर पुस्तिकाएं आ गई हैं। परीक्षा के पूर्व इन्हें जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से केंद्रों पर भेजा जाएगा। फरवरी माह मे होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए अभी तक परीक्षा केंद्रों का निर्धारण नहीं हो सका है। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा बनाए गए 196 परीक्षा केंद्रों पर आई आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद जिला स्तरीय समिति के अनुमोदन के बाद आनलाइन सूची बोर्ड को भेजी जा चुकी है। बोर्ड परीक्षा के लिए साढ़े सात लाख उत्तर पुस्तिकाएं कार्यालय में पहुंच चुकी हैं। इनमें हाईस्कूल की तीन लाख, इंटर की दो लाख के साथ ही हाईस्कूल की 1.60 लाख बी कापी तथा इंटर की 94000 बी कापी डीआइओएस कार्यालय में आई हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. ब्रजेश मिश्र ने बताया कि इन कापियों को परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के पूर्व भेजा जाएगा।
Tags: # Board examination ,