महराजगंज : ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए सरकार के तरफ से अनेकों सुविधाएं उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास कर रहीस्कूल बैग मिलते ही खुशी से झूम उठे बच्चे
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
महराजगंज: ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए सरकार के तरफ से अनेकों सुविधाएं उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास कर रही है। विद्यालय में मिड डे मील, निश्शुल्क किताबें, बैग, जूते व मोजे जैसी अनेक प्रकार की सुविधाएं मुहैया करा रही है, जिससे ग्रामीण इलाकों के बच्चों को भी एक अच्छी शिक्षा मिल सके। नौतनवा तहसील के ग्राम सभा जमुहरा कला में स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को विद्यालय में सभी बच्चों को प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार गौंड़ ने बच्चों को निश्शुल्क स्कूल बैग वितरित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा मानव जीवन का आधार है। शिक्षा के बिना मनुष्य के अंदर अज्ञानता निवास करती है। इस मौके पर विद्यालय की शिक्षा मित्र रंजना श्रीवास्तव, नीलम पटेल छात्र अंजलि, महिमा, दिनेश, विनिता, नेहा, रोशन, चांदनी, अंशिका, अमृता, सूरज, आशा सहित तमाम छात्र एवं अभिभावक उपस्थित रहे।