महराजगंज : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता निष्ठा से कार्य करें, सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन कराएं
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
महराजगंज : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता निष्ठा से कार्य करें। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन कराएं और बच्चों संग गर्भवती महिलाओं को नियमित पोषाहार का वितरण सुनिश्चित कराएं। ये बातें सदर ब्लाक परिसर में गुरुवार को आयोजित आंगनबाड़ी संघ की बैठक में जिलाध्यक्ष छाया भारती ने कहीं।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि बीते 24 दिसंबर को कैबिनेट मंत्री अनुपमा जायसवाल ने वाराणसी में बयान दिया कि 26 दिसंबर के पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोत्तरी कर दी जाएगी। इससे मानदेय बढ़ने के आसार बढ़ गए हैं। इसलिए सभी कार्यकर्ता व सहायिका अपने कर्तव्यों का ठीक से निर्वहन करें। समय से आंगनबाड़ी केंद्र खोले। शबरी संकल्प अभियान का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं और किसी के बहकावे में न आएं। क्योंकि प्रदेश के मुख्य सचिव ने भी प्रदेश नेतृत्व को भरोसा दिलाया है कि अतिशीघ्र मानदेय में बढ़ोत्तरी कर दी जाएगी।
जिला संरक्षक राधेश्याम मौर्य ने कहा कि 26 जनवरी तक मानदेय न बढ़ने पर बैठक बुलाई जाएगी और बैठक में विचार-विमर्श के बाद आंदोलन का निर्णय लिया जाएगा।
इस अवसर पर मीरा देवी, उपासना, पुष्पा देवी, इंदू देवी, प्रमिला, सत्येंद्र पटेल, सोना देवी, सुनीता देवी, उर्मिला, संगीता, ¨वध्यवासिनी, सुमित्रा देवी, संजीव कुमार, विजय कुमार, शकुंतला, कमलावती, सदरुननिशा, अमरावती देवी आदि ने विचार व्यक्त किया।