बीएसए के निरीक्षण में मिली मनमानी, वेतन बाधित
महराजगंज : परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था को प्रभावी व चुस्त-दुरुस्त करने के लिए जिला बेसिक...
महराजगंज :
परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था को प्रभावी व चुस्त-दुरुस्त करने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने गुरुवार को लक्ष्मीपुर व बृजमनगंज ब्लाक के दर्जन भर विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बंद मिले विद्यालयों के अध्यापकों का वेतन बाधित कर दिया गया तथा गंदगी व शैक्षणिक स्तर न्यून मिलने पर व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया।
बीएसए सर्वप्रथम लक्ष्मीपुर ब्लाक के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय रुद्रपुर शिवनाथ पहुंचे। उन्होंने पाया कि दोनों विद्यालय बंद है, जिस पर उन्होंने दोनों विद्यालय में कार्यरत समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं का वेतन बाधित कर दिया। बृजमनगंज ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुíचहा में ताला बंद पाये जाने पर उन्होंने समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं का वेतन बाधित कर दिया। प्राथमिक विद्यालय गुíचहा में सहायक अध्यापक ओझा को छोड़ कर सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं अनुपस्थित मिले जिस पर अनुपस्थित शिक्षकों के एक दिन का वेतन अवरुद्ध किया गया। लक्ष्मीपुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय पकरडीहा में सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। पूर्व माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर में सहायक अध्यापक दिनेश यादव व अनुचर अमरनाथ उपस्थित मिले तथा शिक्षक वीपी द्विवेदी संयोगी अवकाश पर पाये गए। प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर प्रथम व मदरहना में सभी शिक्षक व शिक्षामित्र उपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय थरौली में प्रभारी प्रधानाध्यापक शकील अहमद व सहायक अध्यापक विनय कुमार उपस्थित तथा शिक्षामित्र सच्चिदानंद अनुपस्थित मिले। विद्यालय में गंदगी मिली, बच्चे इधर-उधर घूमते पाये गए। जिस पर सहायक अध्यापक को छोड़ सभी का वेतन व मानदेय बाधित करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। उच्च प्राथमिक विद्यालय थरौली बुजुर्ग में आनंद यादव आकस्मिक अवकाश पर मिले। विद्यालय में शैक्षणिक स्तर न्यून मिलने व परिसर में गंदगी मिलने पर कार्यरत समस्त शिक्षकों का वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय लक्ष्मीपुर के निरीक्षण में वार्डन वंदना उपस्थित मिलीं। फुल टाइम टीचर अल्पना ¨सह अनुपस्थित पायी गईं। उर्दू शिक्षिका फातमा खातून आकस्मिक अवकाश पर पायी गईं।