महराजगंज : राष्ट्रीय कार्यक्रम को सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मिल कर सफल बनाएं।
महराजगंज : राष्ट्रीय कार्यक्रम को सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मिल कर सफल बनाएं। अपना कार्य निष्ठापूर्वक करें और नियमानुसार आंगनबाड़ी केंद्रों को संचालन करें। ये बातें अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा के बैनर तले रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित स्वागत समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलाब ¨सह ने कहीं। प्रदेश महासचिव सुलेमान खां ने कहा कि परियोजनाओं को भ्रष्टाचार से मुक्त कराने के लिए हमारा संघर्ष लगातार जारी रहेगा। बाल पुष्टाहार विभाग में गहरे तक पैठे भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए संघ की लड़ाई जारी रहेगी। जिलाध्यक्ष अमीरुन निशा ने कहा कि हमारे संघ से एपीसी कमेटी की पहली वार्ता हुई है। वार्ता के क्रम में एपीसी कमेटी के सदस्यों ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रति माह 10 हजार रुपये मानदेय की संस्तुति कर दी गई है। शीघ्र ही सरकार इसके लिए शासनादेश जारी कर देगी। जब तक सरकार शासनादेश जारी नहीं करती तब तक हमारे संघ की लड़ाई जारी रहेगी। लड़ाई संघ करेगा पर हम सब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए केंद्रों पर नियमानुसार कार्य करेंगे। जिला महामंत्री उमा चौरसिया ने कहा कि जनपद में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं का अब किसी भी प्रकार का शोषण होने नहीं दिया जाएगा। इसलिए सभी बहनें अपना कार्य नियमानुसार करें और आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन करें और जनहित में चलाए जा रहे राष्ट्रीय कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन कराएं। इस अवसर पर ज्योति रानी, दुर्गावती, कुसुम, गुलाइची देवी, मंजू शर्मा, इंदू वर्मा, कुसुमलता शर्मा, माधुरी वर्मा, माधुरी देवी, मीरा देवी, ¨रकी देवी, संगीता, लक्ष्मी देवी, सावित्री देवी, आशा देवी, रीता श्रीवास्तव, ऊषा देवी, अनुराधा, पुनीता, गीता देवी आदि ने विचार व्यक्त किया और राष्ट्रीय कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प दोहराया।