कुशीनगर : सदन में उठा मदरसा शिक्षकों का मामला, कांग्रेस विधानमंडल दल नेता व विधायक अजय कुमार लल्लू ने मदरसा व मकतबों में तैनात शिक्षकों पर चर्चा की मांग की
कुशीनगर: कांग्रेस विधानमंडल दल नेता व विधायक अजय कुमार लल्लू ने मदरसा व मकतबों में तैनात शिक्षकों के मामले को नियम-51 के तहत सदन में रखा और सरकार से इस मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में करीब 8584 आच्छादित मदरसे संचालित हो रहे हैं। जिसमें 60 से 70 हजार शिक्षक संविधा और मानदेय पर तैनात किए गए हैं। उनकी सेवा नियमावली न होने से सरकारी सुविधाओं व भत्तों से वंचित होना पड़ रहा है। केंद्रांश और राज्यांश से उन्हें वेतन मिलता है। कभी-कभी राज्यांश कई माह तक विलंबित होने की वजह से उनका वेतन समय से नहीं मिल पाता। कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा केंद्रांश बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भेजा जाए। साथ ही मदरसा में कार्यरत करीब 40 हजार शिक्षकों की योग्यता परीक्षण करा कर उनकी नियमित तैनाती की जाए। बार-बार जांच करा उन्हें प्रताड़ित करने पर रोक लगाई जाए।
------
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मामले में चर्चा की मांग-
-विधायक लल्लू ने 17 सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं द्वारा किए जा रहे आंदोलन के मुद्दे को सदन में उठाते हुए कार्यवाही रोक कर इस पर चर्चा कराने की मांग की। कहा कि लक्ष्मण मेला में धरना के दौरान किए गए लाठी चार्ज के मामले में दोषी लोगों पर कार्रवाई की जाए। जवाब में कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर स्कूली बसों व एंबुलेंस को रोक दिया था। कई बार चेतावनी देने के बाद भी जब जाम समाप्त नहीं हुआ तो यातायात बहाल करने के लिए बल प्रयोग किया गया। हालांकि पहले उन्हीं लोगों की तरफ से अभद्रता की गई और 17 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। मामले पर रिपोर्ट देने के लिए एपीसी कमेटी गठित की गई है।
------
सहायक अध्यापकों की भर्ती की मांगी जानकारी
--कांग्रेस विधानमंडल दल नेता लल्लू ने प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 12460 सहायक अध्यापकों की भर्ती मामले में नियुक्ति पत्र जारी करने पर सरकार द्वारा लगाई गई रोक के मामले में सदन में सरकार से जानकारी मांगी। पूछा कि प्रदेश में प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों में रिक्त करीब 1.5 लाख रिक्त पदों पर कब तक नियुक्ति होगी। संबंधित मंत्री द्वारा तथ्यपरक जवाब नहीं देने पर विधानसभा से बहिर्गमन किया।
-----
अंडरग्राउंड केबल व पीपा पुल का उठाया मुद्दा
--विधायक लल्लू ने कुशीनगर जनपद के विधानसभा क्षेत्र तमकुहीराज में अंडरग्राउंड केबल बिछा कर विद्युतीकरण कराए जाने के संबंध में एवं दुदही विकास खंड के अमवाखास में बरवापट्टी के सामने बूढ़ी गंडक नदी पर पीपा पुल का निर्माण कराने की याचिका विधानसभा के समक्ष रखा। सरकार से सवाल किया कि इन मांगों को कब तक पूरा कराया जाएगा।