कौशाम्बी : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
कौशाम्बी । मांगों को लेकर बेमियादी धरने पर बैठे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का गुस्सा भड़कने लगा है। मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने थाली-चम्मच लेकर कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। बाद में मांगों का ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा। चेताया कि मांगे पूरी नहीं होने तक उनका आंदोलन लगातार जारी रहेगा।
महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ के बैनर तले जिले भर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 22 अक्तूबर से आंदोलन कर रहे हैं। जिलाध्यक्ष माया सिंह की अगुवाई में सदर ब्लॉक परिसर में मंगलवार को भी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर धरना दिया। कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
साफ चेताया कि शासन-प्रशासन उन्हें डराने धमकाने की लाख कोशिश कर ले। मगर वे मांगे पूरी होने से पहले अपना आंदोलन बंद करने वाली नहीं हैं। बाद में सैकड़ों की तादाद में इकट्ठा कार्यकर्ताओं का हुजूम जुलूस की शक्ल में थाली-चम्मच लेकर नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचा। यहां प्रदर्शन करने के बाद मांगों का ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा। इस मौके पर संजना दीक्षित, सुषमा सिंह, सहरोज फात्मा, साजिदा खातून, मंजू देवी, रंजना कुमारी, अनीता गुप्ता, जरीना खातून आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।