फतेहपुर : कार्यशाला में शिक्षकों को दिए टिप्स, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मंगलवार को दस दिवसीय गणित विज्ञान कार्यशाला का आयोजन किया गया
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मंगलवार को दस दिवसीय गणित विज्ञान कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) जेपी गुप्ता ने किया। कहाकि बच्चों को व्यावहारिक व शोधपरक तथ्यों के आधार पर शिक्षा दी जा सकती है। अपर जिलाधिकारी ने आयोजन की सराहना करते हुए स्वरचित पद्य आशा की किरण के संग, निश्चित आएगी एक सुबह .. पढ़कर शिक्षक-शिक्षिकाओं को पूरे मनोयोग से बच्चों के जीवन को संवारने की सलाह दी। गुरु-शिष्य के अनूठी परंपरा का जिक्र करते हुए कहाकि गुरु खुद के जीवन को तब सफल मानता है जब उसका शिष्य पढ़ लिखकर अच्छे मुकाम को हासिल करता है। पढ़ा लिखा समाज गुरु की देन होती है। प्रशिक्षण कार्यालय में आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर एचसी वर्मा, समन्वयक अमित बाजपेयी, सदस्य अनुराग पाण्डेय द्वारा विज्ञान के शिक्षण हेतु प्रोजेक्टर के माध्यम से टिप्स दिए। अत्यन्त सरल व सुरुचिपूर्ण तथ्यों के आधार पर बच्चों को पढ़ाए जाने पर बल दिया। कार्यशाला में वैज्ञानिक सोच के आधार पर निकले तथ्यों को पठन-पाठन में शामिल करने पर बल दिया गया। इस मौके पर सहायक लेखाधिकारी आनंद विक्रम ¨सह, डॉ. सत्य नारायण भारतीय विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. हेमंत त्रिपाठी, लहंगी के प्रधानाचार्य उदय प्रभात, जीजीआईसी की कार्यवाहक प्रधानाचार्या कल्पना भारती के साथ स्टाफ मौजूद रहा। चार चक्रों में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में विज्ञान शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...