शैक्षणिक गुणवत्ता के लिए शिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू
अंबेडकरनगर : राज्य शैक्षिक एवं अनुसंधान परिषद के तत्वाधान में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय...
अंबेडकरनगर : राज्य शैक्षिक एवं अनुसंधान परिषद के तत्वाधान में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में शिक्षकों केा दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। जिसमें परिषद के द्वारा प्रशिक्षित विजय कुमार द्विवेदी एवं अनिल कुमार ¨सह ने गणित एवं विज्ञान विषय के शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य माध्यमिक विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार करना एवं विषयों में उत्तरोत्तर सुधार करना है। कहा कि गणित एवं विज्ञान विषयों में गुणवत्ता में सुधार की महती आवश्कता है। जिससे छात्रा-छात्राएं विषयों की जानकारी के साथ ही तार्किक ज्ञान से परिपूर्ण हो सके। डीआइओएस विनोद कुमार ¨सह ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता में काफी सुधार होगा। जिससे देश का भविष्य संवरेगा। प्रशिक्षण शिविर में जिले के कई विद्यालयों के शिक्षक मौजूद रहे।