स्कूल में देर से पहुंचे शिक्षकों को एसडीएम ने लगाई फटकार
बौंडी(बहराइच): गुरुवार को एसडीएम महसी ने परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौर...
बौंडी(बहराइच): गुरुवार को एसडीएम महसी ने परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अव्यवस्थाओं व शिक्षकों की अनुपस्थिति को देख एसडीएम ने कड़ी नाराजगी जताई। कार्रवाई के लिए बीएसए को पत्र लिखा है।
एसडीएम डॉ. संतोष उपाध्याय ने गोलागंज व शारदा ¨सह पुरवा के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। विद्यालयों में शिक्षकों के न पहुंचने पर उन्होंने नाराजगी जताई। एसडीएम ने बताया कि विद्यालय खुलने का समय सुबह नौ बजे होने के बावजूद भी प्राथमिक विद्यालय शारदा ¨सह पुरवा, प्राथमिक विद्यालय गोलागंज व जूनियर हाईस्कूल गोलागंज में शिक्षक विद्यालय नहीं पहुंचे थे। विद्यालय देर से पहुंचने का कारण जब एसडीएम ने शिक्षकों से पूछा तो कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। अधिकांश छात्र-छात्राओं के पुस्तक व ड्रेस भी अस्त-व्यस्त मिले। शिक्षकों को कड़ी फटकार लगाई। शिक्षक अमिरका प्रसाद, शिवपाल मौर्य, आवेश, नसीर, भूपेंद्र ¨सह के खिलाफ कार्रवाई के लिए बीएसए को रिपोर्ट भेजी है। तेजवापुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मोगलहा के निरीक्षण में सभी शिक्षक समय से उपस्थित पाए गए। छात्र-छात्राओं ने भी एसडीएम के प्रश्नों का बखूबी जवाब दिया। सफाई व्यवस्था बदहाल होने पर सफाईकर्मी के खिलाफ डीपीआरओ को रिपोर्ट भेजी है।
B