इटावा : बीआरसी भरथना पर अटेवा के तत्वावधान में एक अधिवेशन का आयोजन किया गया जिसमें ब्लाक के सभी विभागों के पेंशन विहीन शिक्षकों व कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया
इटावा : बीआरसी भरथना पर अटेवा के तत्वावधान में एक अधिवेशन का आयोजन किया गया जिसमें ब्लाक के सभी विभागों के पेंशन विहीन शिक्षकों व कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।
अटेवा के जिलाध्यक्ष डा. आशुतोष यादव ने कहा कि एक दिन का सांसद विधायक बनने पर उसको आजीवन पेंशन दी जाती है जबकि शिक्षक व कर्मचारी 35 से 40 वर्ष सेवा में गुजारते हैं, सरकार उनको शेयर मार्केट पर आधारित नई पेंशन स्कीम थमा रही है। उन्होंने कहा कि जब एक राष्ट्र और एक विधान तो पेंशन क्यों नहीं एक समान। उन्होंने कहा कि पेंशन विहीन शिक्षक कर्मचारी 2019 में उसी दल को वोट करें जो हमारी पुरानी पेंशन को बहाल करे।
इस अवसर पर भरथना की कार्यकारिणी का गठन किया गया इसमें मनोज कुमार व यादवेंद्र ¨सह को ब्लाक संरक्षक, धर्मेंद्र कुमार को अध्यक्ष, महाराज ¨सह को महामंत्री व मो. कासिफ को कोषाध्यक्ष चुना गया। सभी नए पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए एवं पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। जिला संरक्षक प्रदीप यादव एवं एसपी यादव ने भी पुरानी पेंशन पर विचार प्रकट किए। संरक्षक कामना ¨सह प्रवक्ता पूजा सोशल मीडिया प्रभारी रजनीश यादव, यतींद्र पाल ¨सह, कामनी पोरवाल, धर्मेंद्र ¨सह, विनोद यादव, सरिता मिश्रा, पूनम गुप्ता मौजूद रहे। संचालन मनोज कुमार ने किया।