बदायूं : स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली,
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
सहसवान : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से सघन मिशन इंद्रधनुष को सफल बनाने के लिए स्कूली बच्चों द्वारा रैली निकालकर लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया गया। सीएचसी के चिकित्साधिकारी डा.आवान हुसैन ने प्रमोद इंटर कालेज से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। नवादा, नयागंज, अकबराबाद, नसरूल्लागंज आदि मुहल्लों में होती हुई रैली अस्पताल पहुंचकर समाप्त हुई। डा.आवान हुसैन ने कहा कि कार्यक्रम के तहत 0-2 वर्ष तक के बच्चों और सभी गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कराया जाएगा ताकि गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं का मृत्यु प्रतिशत कम किया जा सके।
रैली में प्रधानाचार्य विनय जैन, मुहम्मद फराज खान, सुआलेहा इबाद, बीएमसी जेबा परवीन, जकिया खानम, योगेश शर्मा, कृष्ण बल्लभ चतुर्वेदी, अनूप ¨सह, प्रमोद गुप्ता, कल्पना जौहरी आदि का विशेष सहयोग रहा।