विज्ञान प्रसार से जुड़े दो और परिषदीय स्कूल
गोंडा : शिक्षाक्षेत्र रुपईडीह के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुरसहा व वजीरगंज के बाबा मेठिया को भारत सरकार के विज्ञान प्रसार शाखा में सदस्यता मिली है। विद्यालय में होने वाली विज्ञान गतिविधियों को लेकर सदस्यता प्रदान की गई है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुरसहा के प्रधानाध्यापक विवेक पाठक ने बताया कि भारत सरकार विज्ञान के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले स्कूलों को प्रोत्साहित कर रही है। इसके लिए विपनेट क्लब का संचालन हो रहा है। विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी, विज्ञान प्रश्नमंच व विज्ञान के चमत्कार पर कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। जिसे विपनेट क्लब से साझा किया गया। दोनों स्कूलों के विज्ञान क्लब को विपनेट का सदस्यता बनाया गया है। अध्यापक सुनील आनंद ने बताया कि छात्रों द्वारा बनाए जाने वाले मॉडल को बेहतर मंच मिल सकेगा। जिससे विज्ञान गतिविधियों को नया आयाम मिलेगा।
जूता-मोजा का वितरण
- शिक्षाक्षेत्र मुजेहना के प्राथमिक विद्यालय रैगांव में नि:शुल्क जूता-मोजा वितरण शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें छात्रों को स्कूल आने के लिए प्रेरित किया गया। प्रधानाध्यापक मोहम्मद मुशीर सिद्दीकी ने बताया कि विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष बलकरन ¨सह ने जूता मोजा का वितरण किया। इस दौरान आसिया, रीतू ¨सह, आज्ञाराम, मनीराम वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।