महराजगंज : विभाग ने यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी
महराजगंज: विभाग ने यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी है। जिले में परीक्षा के लिए कुल 103 केंद्र बनाए गए हैं। पिछले सत्र की तुलना में इस सत्र में कुल 12 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक इस वर्ष जिले में स्व. कौलेशर इंटर कालेज सोहवल, सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोहरौना तिवारी, मालती देवी उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय जड़ार, रामहर्ष इंटर कालेज निचलौल, ज्ञान भारती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निचलौल, डा. राम मनोहर लोहिया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करमहिया, मसीही सेवाश्रम निचलौल, शेरई प्रसाद कन्या उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय जंगल बाकी टुकड़ा नंबर 14, अशर्फी देवी इंटर कालेज फरेंदा खुर्द, सुशीला देवी इंटर कालेज बरवा कला, इंटर कालेज नरायनपुर तथा लीलावती कन्या इंटर कालेज घुघली को इसलिए केंद्र नहीं बनाया गया,क्योंकि विद्यालय को मानक पर विभाग ने खरा नहीं पाया। वहीं मानक के अनुरूप मिले जिले के एसवीएम इंटर कालेज पुरैना तथा रामकुमार उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय को पहली बार परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
--------------------------
इस वर्ष 10325 परीक्षार्थी अधिक:
विभाग ने मानकों का हवाला देकर भले ही परीक्षा केंद्रों की संख्या कम कर दी है , मगर इस बार जिले में 10325 अधिक परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। पिछले सत्र की तुलना में इस सत्र में हाईस्कूल में 4274 तो इंटर में 6051 परीक्षार्थी अधिक हैं।
------------------------
शांतिपूर्ण परीक्षा कराने के सभी इंतजाम : जिविनि
जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार ¨सह ने कहा कि शासन की मंशा है कि परीक्षा को बेहतर ढंग से शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराई जाए। शासन के निर्देशों के अनुपालन में मानकों को पूरा करने वाले विद्यालयों को केंद्र बनाया गया है।