स्कूल बैग पाकर खिले बच्चों के चेहरे
महराजगंज:नौतनवा ब्लाक के ग्राम पंचायत मुड़िला स्थित प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को ग्राम प्रधान जयप्रकाश ¨सह द्वारा बच्चों को निश्शुल्क स्कूल बैग वितरित किया गया। स्कूल बैग मिलते ही बच्चों के चेहरे ़खुशी से खिल उठे। इस अवसर पर बच्चों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान ने कहा कि शिक्षा एक अनमोल धरोहर है। इसे कोई चुरा नहीं सकता। उन्होंने कहा कि किसी अशिक्षित समाज से आप उन्नति की आशा नहीं कर सकते। अगर उन्नति होगी भी तो उसकी दिशा नकारात्मक रहेगी। उन्होंने कहा कि स्कूल बैग से बच्चों में पढ़ने और विद्यालय जाने की ललक पैदा होगी। प्रभारी प्रधानाध्यापक आशुतोष मिश्र ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं। इनको पढ़ने-लिखने का भरपूर अवसर दिया जाए। उन्होंने अभिभावकों से छह से 14 वर्ष के बच्चों को स्कूल भेजने का आह्वान किया। इस मौके पर शिक्षिका शिल्पी कुशवाहा, लक्ष्मी गुप्ता, पुष्पावती द्विवेदी व बच्चों में रोशनी, मुनैना, सलोनी, संजना, सोनू, संदीप, हरिशंकर, नेहा, किशन, मीना, गरिमा, अनुराधा, किरन, संतोषी सहित तमाम अभिभावक मौजूद रहे।