महराजगंज : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के बैनर तले शिक्षकों ने छह सूत्रीय मांगों को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा, शिक्षकों ने की शिकायत
जागरण संवाददाता, महराजगंज: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के बैनर तले शिक्षकों ने छह सूत्रीय मांगों को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिला संयोजक अभिषेक कुमार पांडेय ने कहा कि जनवरी के द्वितीय सप्ताह में प्रशिक्षण सारणी के अनुसार जनपद महराजगंज के समन्वयकों को प्रदेशीय प्रशिक्षण में प्रतिभाग करना है। उक्त के दृष्टिगत समन्वयक चयन का कार्य अविलंब पूरा करा लिया जाए, ताकि नये समन्वयक प्रशिक्षण में समयानुसार प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सकें। नव नियुक्त शिक्षक जिन्हें एपीएस का लाभ दिया जाना है, उनके वेतन से एनपीएस कटौती आरंभ की जाए। जनपद के विभिन्न ब्लाकों में संकुल प्रभारी का चयन अनियमितता का शिकार है। इस दौरान संजय मणि त्रिपाठी, अजय त्रिपाठी, डा. वीरेंद्र नाथ तिवारी, ऋषिकेश गुप्त, कृष्णानंद तिवारी, शैलेश आदि उपस्थित रहे।