महराजगंज : परिषदीय शिक्षा में सुधार के लिए भाजपा कृत संकल्पित
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
महराजगंज: परिषदीय शिक्षा में सुधार के लिए भाजपा सरकार कृत संकल्पित है। शिक्षा में सुधार के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। सभी को शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़कर योजनाओं का लाभ प्राप्त करना चाहिए। यह बातें सोमवार को प्राथमिक विद्यालय सदर द्वितीय में आयोजित जूता-मोजा व स्वेटर वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कही। उन्होंने कहा कि स्कूल के बच्चों के लिए आरओ तथा विद्यालय प्रांगण में इंटरला¨कग कराई जाएगी। विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णगोपाल जायसवाल ने कहा कि बच्चों को शिक्षित बनाने में शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों की भी अहम भूमिका होती है। नगर पालिका क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों, उनके अभिभावकों व शिक्षकों को नगर पालिका के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने कहा कि अध्?यापक सभी बच्चों को शासकीय सुविधाओं का लाभ प्रदान किया जाना सुनिश्चित करें। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका साधना ¨सह ने बताया कि कुल 45 बच्चों को जूता-मोजा व स्वेटर का वितरण किया गया। संचालन पंकज मौर्य ने किया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी सदर राजेश कुमार, नौतनवा संतोष शुक्ल, बीआरसी समन्वयक रेयाज अहमद, अमरनाथ तिवारी, शशिबाला पटेल, माध्वी झा, राजेश धारिया, मुकेश कुमार, अखिलेश शर्मा, बृजेंद्र पटेल, मुरीली मनोहर,आकाश, प्रदीप आदि मौजूद रहे।
-------------------------------------------
बच्चों ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम:
जूता-मोजा व स्वेटर वितरण के दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सरस्वत वंदना, स्वागत गीत व अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।