नई दिल्ली : सीबीएसई की तर्ज पर अलग फर्जी शिक्षा बोर्ड का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो सीबीएसई की तर्ज पर अलग शिक्षा बोर्ड चला रहा था। इस शिक्षा बोर्ड से देशभर में ढाई सौ से ज्यादा स्कूल संबद्ध हो चुके हैं। इस बोर्ड का जाल हर राज्य में फैला हुआ था।
यह बोर्ड विश्वविद्यालयों की फर्जी डिग्री, सर्टिफिकेट और मार्कशीट तक बनाकर लोगों को चूना लगा रहा था। पुलिस ने इस गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान प्रतापगढ़, उप्र निवासी शिव प्रसाद पांडेय (65), दिल्ली निवासी प्रशांत सोलंकी (22), बलजीत सिंह (24), अलताफ राजा (22), लक्ष्य राठौड़ (24) और रामदेव शर्मा (65) के रूप में हुई है। इस गिरोह का सरगना शिव प्रसाद पांडेय है, जो इस शिक्षा बोर्ड का चेयरमैन बना हुआ था। वह लखनऊ से इस बोर्ड को चला रहा था। बोर्ड ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन दिल्ली नाम से यह शिक्षा बोर्ड करीब छह साल से चल रहा था।
इनके पास से 17 विश्वविद्यालयों और स्कूलों की 17 हजार मार्कशीट, सर्टिफिकेट, डिग्री और अन्य दस्तावेजों के अलावा 55 फर्जी मुहर, दो स्कैनर, दो सीपीयू, दो मॉनीटर, कई बैंकों की पासबुक और कई बैंकों के एटीएम कार्ड भी बरामद किए हैं। संयुक्त पुलिस आयुक्त र¨वद्र यादव ने बताया कि गीता कॉलोनी थाने में 11 सितंबर को एक महिला की शिकायत आई थी कि इस बोर्ड की तरफ से फर्जी मार्कशीट दी गई है। एएसआइ नरेश ने मानव संसाधन मंत्रलय और शिक्षा बोर्ड से मार्कशीट की तहकीकात कराई तो फर्जी होने की पुष्टि हुई। मामले को गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपायुक्त नूपुर प्रसाद की देखरेख में गीता कॉलोनी थानाप्रभारी पवन कुमार और अन्य की टीम गठित की गई। जांच में पता चला कि जिस बोर्ड के जरिये मार्कशीट उपलब्ध करवाई गई।