ललितपुर : जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि विद्यालय विकास में विद्यालय विकास एवं प्रबंध कमिटि (एसएमडीसी) की भूमिका बेहद अहम
ललितपुर ब्यूरो : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अभियान और कुसुमा फाण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में सुगम कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में विद्यालय विकास एवं प्रबंध कमिटि के सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन जिला विद्यालय निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार दुबे के मुख्य आतिथ्य में राजकीय हाईस्कूल दावनी में किया गया। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि विद्यालय विकास में विद्यालय विकास एवं प्रबंध कमिटि (एसएमडीसी) की भूमिका बेहद अहम है।
उन्होंने कहा कि विद्यालय के वास्तविक विकास के लिये सामूहिक सहभागिता का होना जरूरी है। यदि एसएमडीसी के सदस्य और प्रधानाचार्य दृढ़ इच्छाशक्ति से विद्यालय के विकास में अग्रसर हों तो विद्यालय के चहुमुखी विकास को कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने एसएमडीसी की महत्ता, विद्यालय के प्रति अपनत्व की भावना, पठन-पाठन पर सारगर्भित एवं महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं। उन्होंने विद्यालय में संचालित कक्षा 9 व 10 का निरीक्षण किया तथा बच्चों से अनेक प्रश्रन् पूछे। बच्चों से श्रेष्ठ उत्तर पाकर उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य केदारनाथ तिवारी की कार्यशैली की प्रशसा की। उन्होंने न केवल वृक्षारोपण किया बल्कि प्रधानाचार्य द्वारा नवनिर्मित कराये गये वॉलीबाल कोर्ट का भी उद्घाटन किया। एसएमडीसी के दो दिवसीय प्रशिक्षण के लिये राजकीय इण्टर कॉलिज के प्रवक्ता अमित शुक्ला, राजकीय बालिका इण्टर कॉलिज की शिक्षिका शिप्रा श्रीवास्तव एवं राजकीय हाईस्कूल कुम्हेड़ी के शिक्षक गोविन्द राजपूत को मास्टर ट्रेनर के रूप में नियुक्त किया गया है। मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रथम दिन एसएमडीसी के सदस्यों को उनके कर्त्तव्यों से अवगत कराते हुये राजकीय हाईस्कूल दावनी में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के विकास के लिये कार्ययोजना का निर्माण कराया तथा उस कार्ययोजना पर विस्तृत परिचर्चा प्रस्तुत की। प्रशिक्षण का आयोजन जनपद के 31 राजकीय हाईस्कूलों में किया जाना प्रस्तावित है। प्रशिक्षण में राजकीय हाईस्कूल थनवारा में प्रधानाचार्य मंजूषा श्रीवास्तव, राजकीय इण्टर कॉलिज जखौरा के प्रधानाचार्य मनोज कुमार, श्रीकान्त खरे, आमोद कुमार, कृष्ण कुमार भार्गव, गोविन्द सिंह राजपूत, समिति सदस्य राकेश पाठक, रामकिशोर दीक्षित, शरीफ खाँ, मुन्नालाल, रेनू सक्सेना, विशाखा, कपिल किशोर, ऊषा सहित एसएमडीसी के अन्य सदस्य मौजूद रहे। संचालन कृष्ण कुमार भार्गव ने किया जबकि प्रधानाचार्य केदारनाथ तिवारी ने आभार व्यक्त किया।