बीआरसी पहुंचे जूते-मोजे, वितरण शुरू
संवादसूत्र, जय¨सहपुर (सुलतानपुर) : सरकार ने परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को दी जाने वाली सहूलियतों में एक नया इजाफा कर उन्हें ठंड से बचने के लिए जूता और मोजा उपलब्ध कराया है। लेकिन जूतों की साइज बड़ी होने से जय¨सहपुर क्षेत्र के कई विद्यालय के शिक्षक हलकान हैं।
शनिवार को जय¨सहपुर बीआरसी पर कई न्याय पंचायतों से शिक्षक जूता-मोजा लेने पहुंचे। शिक्षकों ने बताया कि छात्रों के पैरों के हिसाब से जूते न मिलने से समस्या आ रही है। बताते चलें जय¨सहपुर में प्राथमिक स्तर के
165 व उच्च प्राथमिक स्तर के 51 परिषदीय विद्यालयों के छात्रों में 19272 जोड़ी जूतों का वितरण होना है। हर छात्र को एक जोड़ी जूते व दो जोड़ी मोजे दिए जाएंगे। बीएसए ने 31 दिसंबर के पूर्व सभी बच्चों को जूते-मोजे उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए हैं।