महराजगंज : रसोइयों ने खाते में सीधे मानदेय भेजने की उठाई मांग
महराजगंज:अपनी समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय रसोइया महासंघ ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर धरना दिया। धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि यदि रसोइयों की नियुक्ति में पाल्य एवं संख्या का प्रतिबंध हटाया नहीं गया तो संघ द्वारा आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। प्रदेश उपाध्यक्ष राजवंशी शर्मा ने कहा कि मानदेय बढ़ाने के मामले में प्रदेश सरकार ने आज तक शासनादेश जारी न करके रसोइयों के साथ अन्याय किया है। जिलाध्यक्ष ¨बदू देवी ने कहा कि रसोइयों द्वारा अपने कार्यों व दायित्वों को पूरी ईमानदारी से निभाया जाता है , लेकिन सरकार उनकी समस्याओं को दूर कराने को लेकर गंभीर नहीं रहती। महासचिव सरस्वती देवी ने कहा कि परिषदीय स्कूलों में बच्चों के भोजन में अहम भूमिका निभाने वाली रसोइया के हित को लेकर कोई भी उनके साथ नहीं खड़ा नजर आता है। बीएसए को सौंपे अपने पत्रक में महासंघ ने रसोइयों के मानदेय को सीधे उनके खाते में भेजने, पाल्य व संख्या के आधार पर रसोइयों को न निकाले जाने, रसोइयों को निकालने से पूर्व दो बार नोटिस दिए जाने, शिक्षकों को दिए गए निर्देश का पालन करवाने तथा रसोइया संघ के पदाधिकारियों को धरना-प्रदर्शन व बैठक के लिए छुट्टी देने की मांग की है। पत्रक देने के दौरान छोटेलाल भारती, विजयलाल, सुरेश विश्वकर्मा, कैलाशनाथ, जवाहर, संतोष, दीनानाथ, कौशिल्या, कमलावती, रीता शर्मा, विमलावती, अनीता, उर्मिला आदि मौजूद रहे।