उत्तराखण्ड : छात्र-छात्राओं को पढ़ाया नैतिकता का पाठ
विकासनगर: शनिवार को विश्व जन जागृति मिशन की ओर से श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर में जीवन में नैतिकता लाने के लिए आध्यात्मिक व नैतिक कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यशाला में मिशन के संस्थापक डॉ. आचार्य आशीष सेमवाल ने कहा कि जीवन में आध्यात्मिक प्रवृत्ति को अपनाते हुए नैतिकता का पालन करने वाले छात्र अपना स्वयं का इतिहास बनाते हैं। कहा कि स्कूल से ही समाज के हर क्षेत्र में व्यक्ति जाता है। अगर समाज के हर क्षेत्र को सुधारना है तो वर्तमान के छात्र-छात्राओं को नैतिक शिक्षा देने की आवश्कता है। आज का बच्चा कल का भावी समाज है। कहा कि सद्गुणों की शिक्षा से ही व्यवहार में बदलाव लाया जा सकता है। अवगुणों के कारण मानव में असुरी प्रवृत्ति पनपती है। बताया कि नैतिकता के बिना जीवन अंधकार में हैं। नैतिक मूल्यों की कमी के कारण अज्ञानता, सामाजिक, कुरीतियां, व्यसन, नशा, व्यभिचार पैदा हो रहा है, जिसके चलते समाज पतन की ओर जा रहा है। जब तक नैतिक मूल्यों से समाज को जागृत नहीं करते तब तक समाज में फैला हुआ अज्ञानता का अंधकार नहीं मिट सकता। आध्यात्मिकता ही नैतिक मूल्यों का स्त्रोत है। स्वयं को जानना, प्राणि मात्र से दया करना, आपस में भाईचारे से रहना ही अध्यात्मिकता है। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य र¨वद्र सैनी, उप प्रधानाचार्य महावीर ¨सह चौधरी, सुखराज बड़ौच, श्वेता परमार, सत्यपाल, इनायत अली आदि मौजूद रहे।