गोरखपुर : महासम्मेलन की सफलता को वित्तविहीन शिक्षकों ने बनाई रणनीति
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
गोरखपुर: चार दिसंबर को लखनऊ में आयोजित महासम्मेलन की सफलता के लिए प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों के वित्तविहीन शिक्षक महासभा की जिला इकाई की बैठक क्षेत्र के वंशीचंद इंटर कालेज चिलवां में हुई। इसमें शिक्षकों से अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर सम्मेलन को सफल करने की अपील की गयी।
बुधवार को आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष राणारत्नेश्वर ¨सह ने कहा कि वर्षो से सेवा दे रहे वित्तविहीन शिक्षकों की समस्याओं को सरकार गंभीरता से नहीं ले रही है, जबकि आज प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था वित्तविहिन शिक्षकों के कंधे पर है। इस बार शिक्षक महासम्मेलन के माध्यम से अपनी समस्याएं माध्यमिक शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा व कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी के समक्ष रखेंगे। शिक्षक नेता हर्षवर्धन ¨सह ने भी अपने विचार रखे। अध्यक्षता प्रधानाचार्य राजप्रकाश यादव ने किया।
बैठक में परशुराम चंद, इंद्रजीत मौर्य, विवेक मिश्र, योगेंद्र तिवारी, हरेराम यादव, दिनेश तिवारी, युगुल ¨सह, प्रभाकर मिश्र, दयाशंकर, गणेश पटवा, व्यासमुनि, रत्नाकर, सुधाकर, शैलेष पांडेय आदि शामिल रहे।