महराजगंज : अंतर जनपदीय स्थानांतरण को लेकर शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
महराजगंज: उत्तर प्रदेशीय टेट प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन ने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों के अंतर जनपदीय स्थानांतरण नीति में न्यूनतम सेवा अवधि में परिवर्तन के संबंध में सोमवार को पनियरा व सदर विधायक को ज्ञापन सौंपा तथा मांग को पूरा कराने की अपील की। उत्तर प्रदेशीय टेट प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष महेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि शासन द्वारा बेसिक शिक्षकों के अंतर जनपदीय स्थानांतरण नीति में न्यूनतम पांच वर्ष की सेवा पूर्ण होने की अनिवार्यता बताई गई है। विभिन्न जिलों से आकर नौकरी करने के कारण शिक्षकों के परिजनों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। भाजपा सरकार ने शिक्षा की गुणवत्ता पर सराहनीय कार्ययोजना तैयार की है। शिक्षक शिक्षा की गुणवत्ता सुधार के लिए कटिबद्ध भी हैं। इस दौरान अर¨वद यादव, चंद्रशेखर ¨सह, प्रणव द्विवेदी, वरेश कुमार, श्रीनिवास गुप्त, आलोक दीक्षित, राजकुमारी, प्रदीप कुशवाहा, विनेश त्यागी आदि मौजूद रहे।