महराजगंज : शिक्षण क्रिया को सुगम बनाने में तत्पर रहें शिक्षक
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
महराजगंज: छात्र-छात्राओं को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ कर ही उनका समुचित विकास किया जा सकता है। शिक्षक शिक्षण क्रिया को सुगम बनाने का प्रयत्न करें इससे न सिर्फ पढ़ाई में उनका रूझान बढ़ेगा बल्कि उनको भविष्य में काफी सुविधा भी होगी।
यह बातें धनेवा स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज में गुरुवार को आयोजित 10 दिवसीय विज्ञान-गणित शिक्षकों के प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए मास्ट ट्रेनर रामनरायन मिश्र ने कही। उन्होंने कहा कि विद्यालयों की खराब हुई शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता शिक्षक ही सुधार सकते हैं। इस दिशा में ठोस पहल होनी चाहिए। प्रशिक्षक राजेश पांडेय ने कहा कि हाल के वर्षों में छात्र-छात्राओं के अंदर विज्ञान व गणित की अपेक्षा कला वर्ग को विषय के रूप में अपनाने पर जोर दिया जा रहा है। शिक्षकों को विद्यार्थियों की मनोदशा को सुधारने का काम करना होगा। उनके अंदर गणित-विज्ञान के प्रति अभिरुचि पैदा करनी होगी तभी प्रशिक्षण की सार्थकता सामने आएगी। प्रशिक्षण के दौरान विनोद राय, योगेंद्र पटेल, बैजनाथ पटेल, तबारक अली, सूर्यप्रकाश गुप्ता, सुनीलदत्त तिवारी, सुनील ¨सह, रमाशंकर, नीलम यादव, विजयश्री मल्ल, मीनाक्षी, बबिता शर्मा, जयललिता, मो. कादिर व निशांत शुक्ला आदि मौजूद रहे।