निरीक्षण में बंद मिले विद्यालय, वेतन रोका
जागरण संवाददाता, बांदा: बेसिक शिक्षाधिकारी वीपी ¨सह ने गुरुवार को विकास खंड ¨तदवारी के परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चार विद्यालयों के बंद मिलने पर समस्त स्टाफ का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। बीएसए ने प्रात: 9.05 बजे उच्च प्राथमिक विद्यालय सैमरी, 9.10 पर प्राथमिक विद्यालय सैमरी-2, प्रात: 9.10 बजे प्राथमिक विद्यालय सैमरी भाग-1, 9.20 बजे प्राथमिक विद्यालय वासिलपुर का निरीक्षण किया। लेकिन चारो विद्यालय मौके पर बंद मिले। विद्यालय बंद मिलने पर बीएसए ने नाराजगी जाहिर की। समस्त स्टाफ का एक दिन का वेतन रोकने व कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षकों को चेतावनी दी है कि वह नियमित व समय पर विद्यालय खोलें। निरीक्षण के दौरान शिक्षकों के अनुपस्थित पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने खंड शिक्षाधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि वह अपने क्षेत्र के विद्यालयों का औचक निरीक्षण करें। अनुपस्थित अध्यापकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।