अमेठी : जिले के परिषदीय विद्यालयों में द्वितीय सत्र परीक्षाएं बुधवार से शुरू हो गई।
अमेठी : जिले के परिषदीय विद्यालयों में द्वितीय सत्र परीक्षाएं बुधवार से शुरू हो गई। हालांकि परीक्षाओं में कई विद्यालयों में समय से कापियां नहीं मिल सकी। जिसके चलते बच्चों को घरों से कापी लाकर परीक्षा देनी पड़ी। ठंड से राहत पहुंचाने के लिए बच्चों को धूप खिलने के बाद बाहर बैठने का प्रबंध किया गया।
कड़ाके की ठंड के बीच बुधवार को परिषदीय विद्यालयों में सत्र परीक्षाएं शुरू हुईं। पहले दिन प्रथम पाली में सुबह नौ बजे से ¨हदी परीक्षा ली गई। वहीं द्वितीय पाली में संस्कृति विषय की परीक्षा संपन्न हुई। ठंड से राहत पहुंचाने के लिए तेज धूप खिलने के बाद बच्चों को कमरों से निकालकर बाहर धूप में बैठाया गया। उनके बैठने के लिए टाट पट्टी आदि की पूरी व्यवस्था की गई थी। कई विद्यालयों में परीक्षा की कापियां व प्रश्न पत्र नहीं पहुंच सके थे। जिसके कारण ब्लैकबोर्ड पर लिखकर परीक्षाएं संपन्न कराई गई। वहीं कांपियों के अभाव में बच्चों ने घर से लाई हुई कांपियों पर परीक्षा दी। खंड शिक्षाधिकारी परीक्षा को लेकर भ्रमणशील रहे। बीएसए राजकुमार पंडित ने बताया कि परीक्षाएं दो दिन और चलेंगी। परीक्षाओं को सकुशल शांतिपूर्ण संपन्न कराया जा रहा है। 21 को गणित व सामाजिक विज्ञान की परीक्षाएं होंगी।