सिद्धार्थनगर : गुरुवार को विकास क्षेत्र के लोहरौली गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों और अध्ययनरत बच्चों के लिए खास रहा, परिषदीय स्कूल में खोली लाइब्रेरी
सिद्धार्थनगर : गुरुवार को विकास क्षेत्र के लोहरौली गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों और अध्ययनरत बच्चों के लिए खास रहा। विभिन्न विषयों समेत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कई पत्रिकाओं की लाइब्रेरी गांव के ही एक युवक ने विद्यालय को समर्पित की। जिससे बच्चों को भविष्य संवारने में पुस्तकों की कमी आड़े न आए।
उक्त गांव निवासी अभिषेक कुमार श्रीवास्तव जो पेशे से एनटीपीसी असम में असिस्टेंट मैनेजर हैं इन दिनों घर आए थे। परिषदीय स्कूलों में विभाग द्वारा पाठयक्रम की नि:शुल्क पुस्तकों के अतिरिक्त पुस्तकें न होने की जानकारी होने पर वे बच्चों के भविष्य को लेकर ¨चतित हो गए और आनन फानन में ही पूर्व माध्यमिक स्कूल में लाइब्रेरी खोलने की योजना बना डाली। निजी खर्चें से करीब 100 किताबें खरीद गुरूवार को स्कूल में ही पुस्तकालय की स्थापना भी कर दी। विद्यालय को समर्पित इस लाइब्रेरी में देश दुनियां के इतिहास, भूगोल, समाज शास्त्र से लगायत बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के योग्य बनाने की मंशा से प्रतियोगी पुस्तकें भी शामिल हैं। पुस्तकालय स्थापना के अवसर पर सतीश श्रीवास्तव, चंद्रप्रकाश अग्रहरि, अशोक कुमार, महबूब अहमद, गुलाम हुसैन, शमां परवीन, सपना चौधरी आदि शिक्षक व ग्रामवासी उपस्थिति रहे।