देवरिया : विद्यालय की भूमि पर अतिक्रमण को लेकर तहसील में हंगामा
जागरण संवाददाता, सलेमपुर, देवरिया: विद्यालय की भूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर तहसीलदार कक्ष में उनके सामने दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। तहसीलदार व सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। तहसीलदार ने एक सप्ताह के अंदर पैमाइश कराकर अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया।1भटनी विकास खंड के मणिनाथ इंटर कालेज नोनापार की भूमि पर गांव के ही कुछ लोग नांद, खूंटा व टिनशेड डालकर कब्जा कर लिए हैं। इसे हटाने के लिए मोनू तिवारी ने कई बार जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी तथा अन्य उच्चाधिकारियों को पत्रक दिया। अधिकारियों ने राजस्व निरीक्षक तथा लेखपाल को पैमाइश करने का आदेश लिया, लेकिन उनका आदेश राजस्व कर्मचारियों ने नजरंदाज कर दिया। इसे लेकर प्रबंध समिति तथा गांव के लोगों में आक्रोश था। मंगलवार को श्री तिवारी के नेतृत्व में ग्रामीण तहसील कार्यालय पहुंचे और तहसीलदार का घेराव कर दिए। ग्रामीण तहसीलदार से तत्काल पैमाइश कर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा अतिक्रमण हटाने की मांग कर रहे थे। इसी बीच दूसरे पक्ष के कुछ लोग पहुंचे और तहसीलदार से श्री तिवारी तथा कुछ महिलाओं को मारने-पीटने लगे। इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच तहसीलदार के सामने ही हंगामा होने लगा। तहसीलदार ने कोतवाली पुलिस को बुलाया। पुलिस मौके पर पहुंचती कि एक पक्ष के लोग फरार हो गए। तहसीलदार ने एक सप्ताह के अंदर अवैध कब्जा पैमाइश कराकर हटाने का आश्वासन दिया। कोतवाली पुलिस गांव में पहुंची और लोगों को समझाकर मामला शांत कराई। कब्जा हटाने की मांग करने वालों में सुदामा, कुश, ओम प्रकाश, अनिल, ब्रज भूषण, तार देवी, कैलाशी, सुगिया, पार्वती, अजरुन, अंगद, रामप्रवेश आदि शामिल रहे।