समस्याओं के निस्तारण को प्रभारी बीएसए से मिले शिक्षामित्र
बिजनौर : सातवें वेतन का एरियर अवशेष दिलाया जाने, बेसिक योजना के तहत चयनित शिक्षामित्रों का मानदेय माह अगस्त से अब तक का भुगतान अविलंब कराया जाने समेत विभिन्न समस्याओं के निदान की मांग को लेकर शिक्षामित्रों ने प्रभारी बीएसए से मिलें और उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों सौरभ चौधरी, जैनेन्द्र, ओमकार, जयवीर ¨सह, अनिल कुमार, संजीव कुमार, अतवार ¨सह, अनुज कुमार, सुधीर कुमार, मोहम्मद वाइज अब्बासी आदि उपस्थित रहे।
-विभिन्न देयकों का भुगतान कराने की मांग
बिजनौर : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रांतीय प्रभारी सुचित मलिक ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि शासन के निर्देशानुसार समायोजित शिक्षकों को 31 जुलाई 17 तक का वेतन एवं समस्त अन्य देयक जैसे सातवां वेतन आयोग का एरियर तथा दीपावली का बोनस सात हजार रुपये मिलना है। जिसमें कई जनपदों में उक्त देय का भुगतान कर दिया गया। उन्होंने अतिशीघ्र देयकों का भुगतान कराने की मांग की।